Breaking News

NIA की छापेमारी में अल कायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार, देश में बड़े हमले की थी तैयारी

  • पश्चिम बंगाल और केरल से गिरफ्तार किए सभी आतंकी
  • भारत के महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले की थी तैयारी
  • गिरफ्तार आंतकियों के पास से भारी मात्रा में डिजिटल डिवाइस,जिहादी साहित्य और विस्फोटक बरामद

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अलकायदा के 9 आतंकवादियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी समूह के ये आतंकवादी पश्चिम बंगाल और केरल से गिरफ्तार किए गए। NIA ने 6 आतंकवादियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है और तीन आतंकियों की केरल से गिरफ्तार किया है। अल-कायदा इन आतंकवादियों के जरिए भारत में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले करने की योजना बना रहा था। इनका उद्देश्य निर्दोष लोगों को मारना और उनके दिमाग में आतंक का खोफ बैठाना था। लेकिन, NIA ने इनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। NIA ने इस संदर्भ में 11 सितंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

NIA ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल डिवाइसेस, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देसी तमंचे, एक स्थानीय रूप से निर्मित शरीर कवच, घर में विस्फोटक उपकरण बनाने में इस्तेमाल में आने वाले लेख जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन्हें सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था।

यह लोग सक्रिय रूप से फंड जुटाने का काम कर रहे थे। इसके अलावा गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए नई दिल्ली भी जाने वाले थे। गिरफ्तार किए आतंकियों में से मुर्शिद हसन, इयाकूब बिसवास और मुसर्रफ होसेन केरल के एनाकुलम के रहने वाले हैं जबकि नजमस साकिब, अबू सूफियान, मैनुल मोंडल, लियू येन अहमद, अल ममुन कमाल और अतितुर रेहमान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …