Breaking News

कोरोनावायरस के 918 नए केस आए सामने, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी

  • 24 घंटे में कोरोना वायरस के 918 मामले सामने आये

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा

  • बढ़ते मामलों ने तमाम सरकारों की चिंता बढ़ा दी

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 918 मामले सामने आये है। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। राज्य में कोरोना के 236 नए मामले सामने आए हैं। इन 236 मामलों में से 52 राजधानी मुंबई में सामने आए हैं

            Corona Case Update: कोरोना की दूसरी लहर कम हो रही, एक्टिव केस 86% घटे, रिकवरी  रेट बढ़ा: स्वास्थ्य मंत्रालय - Corona India Update Decline of 86 Percent in  Active Cases of Covid

देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना (Corona) के केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने तमाम सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. पंजाब  में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 12 नए मामले सामने आए, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में 14 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. हरियाणा में नए मामलों में से 13 मामले गुरुग्राम में सामने आए. वहीं, राज्य में कुल सक्रिय कोविड-19 मरीज 56 हैं.

             India COVID Update: एक बार फिर पैर पसारने की तैयारी में कोरोना, 24 घंटे में सामने  आए 918 नए कोविड मामले - india records 918 new covid 19 cases and 4 deaths  in 24 hours

हरियाणा में कोरोना से अब तक 10 हजार से अधिक मौतें
महामारी की शुरूआत के बाद से, हरियाणा में 19 मार्च तक 10,714 मरीजों की मौत हुई. वहीं 10,56,868 लोगों का टेस्ट किया गया. 19 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 98.98 प्रतिशत की रिकवरी रेट के साथ 0.53 प्रतिशत थी.

पंजाब में कोरोना से मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार
वहीं, पंजाब में महामारी की शुरूआत के बाद से 19 मार्च तक 20,516 मरीजों की मौत हुई. यहां कोरोना के 97 सक्रिय मामले हैं. 19 मार्च को पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत था. हालांकि, किसी भी मरीज को आईसीयू या राज्य में जीवन रक्षक प्रणाली पर भर्ती नहीं किया गया है.

कोरोना के हालातों पर आज बैठक करेगा ICMR
पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) बैठक करेगा.

          ICMR-National Institute for Research in Tribal Health (ICMR-NIRTH),  Jabalpur celebrated India's 72nd Independence Day | Indian Council of  Medical Research | Government of India

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …