- RSS नेता ने कहा- भारत में 99 फीसदी मुसलमान हिंदुस्तानी हैं
- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा अतीत में व्यक्त किए गए विचार का समर्थन
- आरएसएस की मुस्लिम शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की कार्यशाला को संबोधित के नेता ने ये कहा
ठाणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने रविवार को कहा कि भारत में 99 फीसदी मुसलमान अपने पूर्वजों, संस्कृति, परंपराओं और मातृभूमि के लिहाज से ‘हिंदुस्तानी’ हैं। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा अतीत में व्यक्त किए गए उस विचार का भी समर्थन किया कि भारतीयों के पूर्वज एक ही थे। इसलिए उनका डीएनए समान है।
ये भी पढ़ें:-महावारी की उम्र वाली महिलाओं के सबरीमला मंदिर में प्रवेश पर रोक हटाना जरूरी नहीं: माकपा नेता
कुमार ठाणे जिले के उत्तन में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में आरएसएस की मुस्लिम शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच(एमआरएम) के कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कुमार के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया कि हमें पवित्र कुरान के निर्देशों और सिद्धांतों के अनुसार अपने राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य को सर्वोच्च और अन्य सभी चीजों से ऊपर मानना चाहिए।
कुमार ने भागवत के ‘भारतीयों का समान डीएनए’ वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि डी का अर्थ है सपने, जो हम रोज देखते हैं एन का मूल राष्ट्र को दर्शाता है और ‘ए’ पूर्वजों का प्रतिनिधित्व करता है। कार्यशाला में महिला कार्यकर्ताओं सहित राज्य भर के 40 से अधिक स्थानों से कुल 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक इरफान अली पीरजादे और विराग पचपोर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:-T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा, दूसरी बार जीता टी20 विश्वकप