उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
108 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाएगी सपा
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस- के किनारे लगेगी मूर्ति
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेता जनता को लुभाने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा है। तो वहीं समाजवादी पार्टी का ब्राह्मणों को साधने के लिए का ‘परशुराम’ प्रेम जाग गया है।उत्तर प्रदेश के सवर्णों की बात करें तो इनकी संख्या 19 फीसदी के आसपास है। इनमें ब्राह्मण सबसे ज्यादा प्रभावी हैं। पश्चिमी यूपी के वोटरों में इनकी संख्या 20 फीसदी की है, जबकि कुल आबादी 12 फीसदी के आसपास है।यही वजह है कि अब इस वोट बैंक पर सबकी नजर है।
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस- के किनारे लगेगी 108 फीट ऊंची मूर्ति
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी अब सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस- के किनारे 108 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने जा रही है। ताकि सीएम योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सफर करने वाले सपा की ओर से लगवाई गई परशुराम की मूर्ति देख सकें.11 दिसंबर को तारीख तय की गई है।
मुर्ति को तैयार कर रहे मूर्तिकार राजकुमार पंडित
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण नेता लम्भुआ से विधायक रहे संतोष पांडेय भगवान परशुराम की मूर्ति तैयार करवा रहे हैं। जयपुर के मशहूर मूर्तिकार राजकुमार पंडित परशुराम की मूर्ति को तैयार कर रहे हैं। सपा मूर्ति के स्थापना के दिन एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी करने वाली है, जिसमें यूपी के तमाम महामंडलेश्वर भी शामिल हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के सवर्णों की संख्या 19 फीसदी के आसपास है
इसके अलावा यहां पर एक जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें शामिल होने के लिए ब्राह्मण वर्ग को विशेष न्योता दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर ब्राह्मणों को रिझाने के लिए 11 दिसंबर को सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की तैयारी में हैं।