मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर किया अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बन रहा है कम दबाव वाला क्षेत्र
चक्रवाती तूफान के कारण पूर्वी तट पर भारी बारिश की आशंका
नेशनल डेस्क: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के खत्म होने के बाद मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र जल्द ही चक्रवाती तूफान जवाद का रूप ले लेगा। इस चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर पहुंने की आशंका जताई गई है। जवाद तूफान को लेकर रेलवे भी एहतियात बरत रहा है। इन रूटों से होकर गुजरने वाली 95 ट्रेनों को 3 और 4 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर विश्वजीत साहू ने कहा कि चक्रवाती तूफान जवाद के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा के ध्यान में रखकर 95 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
साहू ने कहा कि ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा संचालित व इस क्षेत्र से गुजरने वाली अप-एंड-डाउन मिलाकर 95 ट्रेनों को 3 और 4 दिसंबर के लिए बाधित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन रद्द ट्रेनों के बीच पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस के साथ भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को अप और डाउन ट्रेनें भी शामिल हैं।
चक्रवाती तूफान के कारण पूर्वी तट पर भारी बारिश की आशंका है, जिससे रेलवे कि सिग्नलिंग प्रणाली प्रभावित हो सकती है, रेलवे ट्रैक पर पानी भी भर सकता है और बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।