गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत
प्रधानमंत्री 112 एकड़ क्षेत्र में एम्स का भी उद्घाटन करेंगे
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। योगी ने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा कि शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की पावन धरा ‘गोरखपुर’ आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं। गोरखपुर में दशकों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उर्वरक कारखाने को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में इसका शिलान्यास किया था। हिंदुस्तान उर्वरक के नाम से करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस कारखाने को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का उत्पादन किया जाएगा। प्रधानमंत्री 112 एकड़ क्षेत्र में एम्स का भी उद्घाटन करेंगे।