पीएम ने गोरखपुर में किया 9600 करोड़ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
सीएण योगी को जमकर सराहा
‘हमारा लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज हो’
यूपी डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को 9600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और एक उर्वरक संयंत्र सहित कई इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
गोरखपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद इस शताब्दी की शुरुआत तक, देश में केवल एक एम्स था। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, अटल जी ने अपने समय के दौरान छह और एम्स को मंजूरी दी थी। पिछले सात साल से पूरे देश में 16 नए एम्स बनाने का काम चल रहा है। हमारा लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज हो।
नए भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं
इस दाैरान उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा जब कोई सरकार उत्पीड़ित और वंचित वर्गों की चिंता करती है, तो वह कड़ी मेहनत करती है और परिणाम भी देती है। गोरखपुर का आज का कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि जब ठान लिया जाए तो नए भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। पिछले वर्षों में गन्ना किसानों के लिए किए गए अभूतपूर्व काम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य में हाल ही में 350 रुपये की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, हमने यूरिया का दुरुपयोग बंद किया। हमने यूरिया की 100 फीसदी नीम कोटिंग की। हमने करोड़ों किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए हैं ताकि वे जान सकें कि उनके खेत के लिए किस तरह के उर्वरक की जरूरत है। हमने यूरिया का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। हमने बंद पड़े कई उर्वरक संयंत्रों को फिर से खोल दिया है।