Breaking News

यूपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची इसी माह करेगी जारी, इतने नाम होंगे शामिल

  • उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज

  • कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची इसी माह

  • पहली सूची में महिलाओं को 40 फीसद टिकट दिए जाएंगे

यूपी डेस्क:  उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभा राजनीतिक दल चुनावी रण में जुट गए हैं। तो वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची इसी माह जारी करेगी। पार्टी की घोषणा के मुताबिक उम्मीदवारों की पहली सूची में महिलाओं को 40 फीसद टिकट दिए जाएंगे। पहली सूची में सौ से सवा सौ प्रत्याशियों के नाम होने की संभावना है।

 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी जल्द प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने का संकेत दिया

कांग्रेस पार्टी के महिला घोषणा पत्र को बीती आठ अगसत को जारी करते हुए पार्टी महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी जल्द प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने का संकेत दिया था। उससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में चुनाव अभियान समिति के साथ बैठक की थी। बैठक में भी कई सदसयों ने भी यह सुझाव दिया था कि टिकट जल्दी घोषित कर दिए जाएं।

पार्टी की इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी जोनवार बैठकें कर आवेदकों से साक्षात्कार कर रही

कांग्रेस पार्टी ने विधान सभा चुनाव के टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे। प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग के लिए पार्टी की इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी जोनवार बैठकें कर आवेदकों से साक्षात्कार कर रही है। कमेटी उनका रिकार्ड भी देख रही है और चुनाव लड़ने के लिए दमखम परख रही है

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …