पीएम मोदी ने किया सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन
सैन्य विमान हादसे में जान गंवाने वाले योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
यूपी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी, जिनका 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर में निधन हो गया था। पीएम ने कहा कि, भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारतप्रेमी, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी। कुछ लोग हैं जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है।