रात 2.11 बजे से 2.15 के बीच किए ट्वीट
बिटकॉइन को लेकर किये गये ट्वीट
करीब दो मिनट बाद डिलीट हो गये दोनों ट्वीट
नेशनल डेस्क: रविवार की सुबह हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंध लगा दी। इसके बाद उनके अकाउंट से तीन मिनट के भीतर दो ट्वीट किए गए। ये ट्वीट देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच किए गए। हालांकि इन ट्वीट को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया और पीएमओ ने जानकारी दी है कि उनके ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है।
ट्वीट में कहा गया, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 BTC खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है। जल्दी करें india…… भविष्य आज आया है!’
करीब दो मिनट में यह ट्वीट डिलीट हो गया। 2.14 बजे दूसरा ट्वीट आया जो एकदम पहले वाले की नकल था। यह ट्वीट भी जल्द डिलीट हो गया। पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि थोड़ी देर के लिए मोदी का अकाउंट हैक हुआ था। पीएमओ की ओर से कहा गया कि इस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को ‘इग्नोर’ किया जाए।