Breaking News

यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, जानें क्या कहा ?

  • राकेश टिकैत का राजनीति में आने को लेकर बड़ा बयान
  • कहा- विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे
  • लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के मोदी सरकार के फैसले का किया समर्थन

     

यूपी डेस्क: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर स्पष्ट किया है कि, वह राजनीति में नहीं जाएंगे। शामली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत से जब पत्रकारों ने पूछा कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि, यदि आप यूपी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह आपका स्वागत करेंगे।

 

राकेश टिकैत ने दिया ये जवाब

इसके जवाब में ​राकेश टिकैत ने कहा, न्योता देने के लिए अखिलेश जी का धन्यवाद, लेकिन मैं न तो विधानसभा चुनाव लड़ूगा ना ही लोकसभा चुनाव।  उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, यह बिल्कुल सही फैसला है, अब बच्चियां अच्छी तरह से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं।

 

 

राकेश टिकैत ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली और गन्ना भुगतान के मुद्दों पर योगी सरकार का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के रेट सबसे ज्यादा हैं। गन्ने का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। एमएसपी पर फसलों की खरीद नहीं हो रही है. ये कुछ बड़े सवाल हैं, इन पर हम सरकार से बातचीत करेंगे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिन मुद्दों पर हमारा भारत सरकार के साथ समझौता हुआ है, राज्य सरकार भी उन सभी को लागू करने का काम करे।

 

About News Desk

Check Also

उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खनिजों की आसान उपलब्धता की गारंटी दी जानी चाहिए।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया! निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प …