Breaking News

PM मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जबाव, बताया आखिर क्यों बढ़ाई लड़कियों की शादी की उम्र

  • संसद में लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाए जाने की चर्चा
  • पीएम मोदी ने फैसले का विरोध कर रहे नेताओं को करारा जवाब दिया
  • कहा-बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले

यूपी डेस्क: संसद में लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाए जाने की चर्चा हुई। तो वहीं पीएम मोदी ने फैसले का विरोध कर रहे नेताओं को करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में विपक्ष के हमले का तीखा जवाब दिया।

 

प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में कहा कि, बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिलें। इसलिए बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। देश ये फैसला बेटियों के लिए कर रहा है, लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, ये सब देख रहे हैं।

 

यूपी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा दी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। बेटियां कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …