Breaking News

अखिलेश यादव ने आखिर क्यों भाजपा के ‘जनविश्वास यात्रा के रथ’ को बताया चाऊमीन का ठेला ?

  • जनविश्वास यात्रा के रथ पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना 
  • कहा-जनता का रथ नहीं ,  इन लोगों ने चाऊमीन के ठेले का रंग बदल कर रथ बना लिया
  • सरों के रथ को जनसमर्थन मिल गया तो उसकी नकल कर लिया- अखिले

यूपी डेस्क: भाजपा के जनविश्वास यात्रा के रथ पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, उनके रथ को ध्यान से आप देखेंगे ताे वो बिल्कुल लखनऊ में गोमती नदी के चाऊमीन के ठेले जैसा है।

ये जनता का रथ नहीं है। इन लोगों ने चाऊमीन के ठेले का रंग बदल कर रथ बना लिया है। रथ चालाना था तो तैयारी करके आते। दूसरों के रथ को जनसमर्थन मिल गया तो उसकी नकल कर लिया, इन्हें तो नकल करना भी नहीं आता। जनता जानती है आप धोखा दे रहे हैं।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

अपनी वियज यात्रा को लेकर मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि इन्हें समाजवाद से बड़ी दिक्कत है। जहां बुलडोजर चलना चाहिए वहां नहीं चल रहा।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने तो सड़क के उद्घाटन करने का सिस्टम ही बदल दिया। अब नारियल नहीं फोड़ा जाएगा, क्योंकि उससे सड़क ही टूट जाती है, अब टमाटर तोड़कर सड़क का उद्घाटन करेगी ये भाजपा सरकार। देश की अर्थव्यवस्था नहीं बच पाती। अखिलेश यादव ने आह्वान किया कि सपा की सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों और गांव में रहने वालों की मदद की जाएगी।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …