नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं। मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को पृथक करने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मामूली लक्षण हैं। घर पर ही पृथक-वास में रह रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोग, कृपया खुद को दूसरों से दूर रखें और जांच कराएं।’
I have tested positive for Covid. Mild symptoms. Have isolated myself at home. Those who came in touch wid me in last few days, kindly isolate urself and get urself tested
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022
केजरीवाल ने सोमवार को किया था उत्तराखंड का दौरा
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने पंजाब और गोवा जैसे अन्य चुनावी राज्यों का दौरा करने के बाद सोमवार को उत्तराखंड में प्रचार किया था। देश में महामारी की दूसरी लहर के दौरान, अप्रैल 2021 में मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता कोरोना पॉजिटिव हुई थी।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4099 नए मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए जबकि एक की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,58,220 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है। शहर में 18 मई को पॉजिटिविटी दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
अब तक 351 ओमिक्रॉन के मामले
राजधानी में अब तक 351 ओमिक्रॉन मामलों का पता चला है, जिनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डीडीएमए, कोरोना मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए पहले से मौजूद प्रतिबंधों को और मजबूत कर सकती है।