यूपी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को लखनऊ में होने वाली रैली रद्द हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले और बारिश की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया। इससे पहले आज पीएम मोदी को पंजाब में भी सुरक्षा कारणों से अपनी रैली को रद्द करना पड़ा।
गौरतलब है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी पिछले एक महीने में उत्तर प्रदेश में 8 रैलियां कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने लखनऊ में 8 और 9 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है, यही कारण है कि पीएम मोदी की रैली को टाल दिया गया है। इधर, कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत पांच चुनावी राज्यों में अगले 15 दिनों के लिए बड़ी जनसभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है।
कांग्रेस नहीं करेगी चुनावी सभा
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से बातचीत करके निर्णय लिया गया कि राज्य में बड़ी चुनावी सभाओं, कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनावी राज्यों की अपनी इकाइयों से कहा है कि वे अपने यहां स्थिति की समीक्षा करें और फिर सभाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लें।