फिरोजपुर जिले में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक पर सियासत गरमाई
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया सामने आई
पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है- सीएम चन्नी
पंजाब डेस्क: फिरोजपुर जिले में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक पर सियासत गरमा गई है। तो वहीं अब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया आई है। सीएम चन्नी ने कहा है कि, पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है, वो खुद देर रात तक पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे।
सीएम चन्नी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि, पीएम के रोड शो का प्लान अंतिम समय में ही बना था, उनकी रैली के लिए 70 हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया था, लेकिन सिर्फ 700 लोग ही वहां पहुंचे।
हुसैनीवाला में रोका गया पीएम का काफिला
आपको बता दें कि पीएम मोदी की आज फिरोजपुर में रैली थी, लेकिन खराब मौसम और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए गृहमंत्रालय ने पीएम की रैली को रद्द कर दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को हुसैनीवाला में राष्ट्रीय स्मारक स्थल से लगभग 30 किलोमीटर एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट के लिए रोके रखा था। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम के रूट में बाधा डालने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से सुरक्षा कारणों की वजह से पीएम के काफिले को फ्लाईओवर पर ही रोके रखा था। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है।