Breaking News

CM योगी का बड़ा ऐलान- आधी हुई बिजली की कीमत, अब प्रति यूनिट देना होगा इतना चार्ज

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने चुनावी साल में बिजली बिल की दरें आधी कर दी हैं। ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली के दामों में भारी कमी का एलान कर योगी सरकार ने ट्रंप कार्ड खेला है। गुरुवार को सीएम योगी ने किसानों को 50 फीसदी बिजली में छूट का एलान किया था।

 

सीएम योगी के इस एलान के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली के दामों में 50 फीसदी कमी करने का आदेश जारी कर दिया। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को लगातार तीन ट्वीट कर बिजली की दरों में भारी कमी की घोषणा की। राज्य सरकार को अपने इस फैसले के बाद लगभग 925 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार उठाना पड़ेगा।

 

किसानों को 50 फीसदी सस्ती मिलेगी बिजली

ऊर्जा मंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये प्रति यूनिट से घटकर एक रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। इसके अलावा अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्सचार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …