हर इंसान को घर मे पौधे लगाने का काफी शौक होता है। घर मे पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा तो मिलती ही है साथ ही यदि आप टेरिस पर भी गार्डन लगाते है तो यह काफी खूबसूरती बढ़ाता है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे पौधे भी है जिन्हें घर मे लगाने से ना सिर्फ बुरी रहा घर मे प्रवेश करती है बल्कि परिवार वालों बपर भी बुरा असर पड़ता है। तथा काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते है ऐसे कौनसे पेड़ है जो घर मे नही लगाने चाहिए।
नींबू या आंवले का पेड़ न लगाएं:-
घर में मुख्य द्वार की ओर यदि आप निम्बू का आवलें का पेड़ लगाते है तो यह काफी अशुभ माना जाता है। ऐसे पौधे कांटेदार होने की वजह से पारिवारिक क्लेश का कारण बनती है।
यह भी पढ़े, वास्तु से जाने कौनसी दिशा में पैर करके सोना है शुभ
मेहंदी का पेड़:-
वैसे तो मेहंदी बहुत अच्छी होती है जब यह हाथों में उतरती है तो इसके खूबसूरत रंग से माहौल खिल उठता है लेकिन कहा जाता गए कि ऐसे पेड़ों या पौधों में आत्माओं का निवास होता है। वास्तु की मानें तो इस तरह के पौधे घर मे लगाए जाएं तो तनाव बना रह सकता है।
कपास के पौधे:-
कपास के पौधे को काफी अशुभ माना जाता है है। वैसे तो यह पौधा काफी खूबसूरत दिखाई पड़ता ये लेकिन जब बात इसे घर ने लगाने की हो तो वास्तु शास्त्र में इसे दुर्भाग्य का कारण माना जाता है। इस पौधे की वजह से पैसों जी तंगी भी घर मे आ सकती है।