जैसा कि सब कहते है सुबह उठने पर हमें केवल अच्छी चीजें ही देखनी चाहिए जिससे कि आपका पूरा दिन अच्छा गुजरें। लेकिन कभी कभी हमारा दिन बुरा भी निकल जाता है तो हम किसी व्यक्ति विशेष को दोष देते है कि उसका चेहरा देखने से ऐसा हुआ। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई है जिसे सुबह उठकर देखने से दिन में कुछ न कुछ बुरा होने लगता है। जानिए वास्तु के अनुसार ऐसी कौन सी चीजें है जिन्हें सुबह उठते ही नहीं देखना चाहिए।
यह भी पढें, धन वैभव से परिपूर्ण व शाही जिंदगी जीने के शौक़ीन होते है इस राशि के लोग
आईना:
वास्तु के अनुसार सुबह उठते ही व्यक्ति को आईने में अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए। क्योंकि सुबह के समय हमारे शरीर में नकारात्मक ऊर्जा सबसे अधिक होती है जो चेहरे के द्वारा बाहर निकल जाती है। लेकिन आईना देखने से वह दोबारा अंदर प्रवेश कर जाती है। इसलिए सबसे पहले उठकर अपने चेहरे को धोएं।
गंदे बर्तन देखना
यदि घर मे रात के समय बर्तन धोए बिना रख दिये जाते है तो उस घर मे दरिद्रता बढ़ती है। और यदि आप सुबह उठकर उन बर्तनों को साफ करते हव तो शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कम हो जाता है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है। इसलिए हमेशा सोने से पहले बर्तनों को धोने के साथ किचन को भी साफ कर लें।
बंद घड़ी देखना
यदि आपके घर में बंद घड़ी है तो उसका अर्थ अशुभ होता है। आपको जल्द से जल्द उस घड़ी को बदलने की जरूरत है अन्यथा यह आपके खराब समय की शुरुआत को दर्शाता है, इसी के साथ बंद पड़ी घड़ी को देखना भी अशुभ ही माना जायेगा।