यूपी पुलिस को दिल्ली से मिल सकता है नया मुखिया
लगातार आरोपों से घिरे रहने पर हुई कार्रवाई
यूपी डेस्क: लगातार विवादों और आरोपों से घिरे रहने वाले डीजीपी मुकुल गोयल को योगी सरकार ने हटा दिया है। मुकुल गोयल इससे पूर्व 2006 में पुलिस भर्ती घोटाले में भी नाम आया था, तब उन्हें निलम्बित कर दिया गया था। मुजफ्फरनगर दंगा भी इनके कार्यकाल में हुआ तब ये ADG ला एंड ऑर्डर थे। भर्ती घोटाला भी इनका नाम आया था,जिसकी जाँच के लिए पीआइएल भी लम्बित है। इस बार उन पर शासन के कामों में लापरवाही का आरोप लगा है। गोयल को नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया गया है। अखिलेश यादव के शासन में मुकुल गोयल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहे हैं।नए अफसर के चयन तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का काम संभालेंगे।
मुकुल गोयल अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (BSF), नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) में भी काम कर चुके हैं।