नेशनल डेस्क: आज 1 जून को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। नए रेटों में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है, लेकिन घरेलू सिलेंडर की कीमत में आज भी कोई राहत नहीं दी है।
कमर्शियल सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता
19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता हो गया है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती कर दी है जिसके बाद इंडेन सिलेंडर दिल्ली में 2219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा। घरेलू उपभोक्ताओं यानी 14.2 KG वाला सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 19 मई वाले रेट पर ही बरकरार है।
महानगरों में सिलेंडर के दाम
शहर पहले का रेट (रुपये) नए रेट (रुपये)
- दिल्ली- 2354 2219
- मुंबई- 2306 2171.50
- कोलकाता- 2454 2322
- चेन्नई- 2507 2373
दो महीनों में कई बार बढ़े रेट
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में कई बार बढ़ोतरी हुई। 1 अप्रैल को 2253 रुपये पर आ गया। वहीं, 1 मई को फिर से कीमतों में 102 रुपये का इजाफा हुआ। इसके बाद 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपये पर आ गया।