फेंगशुई उपाय : लोग घरों में आजकल फेंगशुई से जुड़ी हुई चीजें रखने लगे हैं. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग यानी वायु और शुई यानी जल. फेंगशुई शास्त्र जल और वायु पर आधारित है.फेंगशुई में बताए गए कई उपायों को अपनाकर सौभाग्य की प्राप्ति कर सकते है.इसमें बहुत से ऐसे उपाय हैं आइए जाने फेंगशुई से जुड़े असरदार उपायों के बारे में, जिससे आप अपने घर की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं.
फेंगशुई के अनुसार दरवाजे के हैंडल पर सिक्के या घंटियां टांगने से धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर पर रखने से घर में चल रही परेशानियां भी दूर हो जाती हैं.
फेंगशुई के अनुसार एक की बजाए, मछलियों के जोड़े को घर में लटकाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन मिलता है.
अगर अपनेबैड लक गुड लक में बदलना है तो लाफिंग बुद्धा की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति घर पर लगाने से आपका बैड लक गुड लक में बदल जाएगा.
दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहे इसके लिए लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी की छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में रखें.
घर पर ऐसा लाफिंग बुद्धा रखें जिसके हाथ ऊपर की ओर खड़े हुए हों. इससे जॉब या बिजनेस से जुड़ी हुई कोई भी प्रॉब्लम हो दूर हो जाएगी.
नेगेटिव एनर्जी घर के अंदर ना आने पाए इसके लिए घर के बाहर काला कछुआ, लाल पक्षी, सफ़ेद बाघ या हरा ड्रैगन रखें.
फेंगशुई के मुताबिक ऑफिस के कान्फ्रेंस हॉल में धातु की सुंदर मूर्ति रखना अच्छा माना जाता है.
भाग्य और आय में वृद्धि चाहते हैं तो घर में तीन रंगों वाले फेंगशुई मेंढ़क ,जिसके मुंह में सिक्के लगे हों रखें। इस तरह से रखें ताकि मेंढ़क की पूरी दृष्टि आपके घर की ओर हो.
घर के ड्रॉइंगरूम में नौ छड़ों वाली विंड चाइम्स लगाएं। इससे सभी को लाभ होगा.