Breaking News

प्रयागराज जंक्शन से अब सप्ताह में 5 दिन दौड़ेगी देहरादून एक्सप्रेस

  1. प्रयागराज :
    उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने गाड़ी संख्या नंबर 14113/14 सूबेदारगंज से देहरादून एक्सप्रेस की आवृति में वृद्धि कर दी है। उत्तर मध्य रेलवे ने दो प्रसिद्ध कुम्भ नगरियों यानी प्रयागराज और हरिद्वार के श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए विशेष सुविधा देने का निर्णय लिया है, जिसमें दो प्रसिद्ध कुम्भ नगरियों को जोड़ने वाली मुख्य ट्रेन गाड़ी सं. 14113/14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस की आवृति में वृद्धि करने का फैसला लिया गया ।
  2. पहले हफ्ते में तीन दिन चलती थी सूबेदारगंज – देहरादून एक्सप्रेस :पहले यह गाड़ी सप्ताह में 3 दिन संचालित होती थी । अब इसका संचालन बहाकर सप्ताह में 5 दिन कर दिया गया| यह गाड़ी सूबेदारगंज से प्रारंभ होकर फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टूंडला अलीगढ़, राजघाट नरोरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, राजा का साहसपुर, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, चंदोक,लक्सर, हरिद्वार के रास्ते होते हुए देहरादून तक जाएगी । गाड़ी सं.14113/14 में एसएलआर-1, एसएलआर व डी- 1, सामान्य श्रेणी-3, स्लीपर श्रेणी-5, एसी तृतीय श्रेणी-4, एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी-1 यानी कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस का प्राथमिक रख-रखाव 5 जून से प्रयागराज के स्थान पर नव विकसित पिट लाइन सूबेदारगंज में होगा।
  3. गाड़ी की आवृति में वृद्धि का विवरण कुछ इस तरह होगा :

    1.सूबेदारगंज-देहरादून
    सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
    सोमवार, मंगलवार, बुधवार,
    शुक्रवार , शनिवार

    2.14114
    देहरादून-सूबेदारगंज
    सोमवार, गुरुवार, शनिवार
    सोमवार, मंगलवार, गुरुवार,
    शुक्रवार, शनिवार।

    ट्वीटर कर दी जानकारी : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट पर यह जानकारी दी।

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …