Breaking News

UP Investors Summit: PM MODI ने कहा, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Energy Consumer देश बनेगा भारत

  • यूपी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को PM MODI ने किया संबोधित

  • ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कई उद्योगपति शामिल

  • पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

यूपी डेस्क: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 के उद्घाटन समारोह भाग लेंगे। उधर पीएम के दौरे को देखते हुए यूपी राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आइए जानें पीएम के कार्यक्रम

 

भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Energy Consumer देश: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हम G20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से Grow कर रहे हैं। आज भारत, Global Retail Index में दूसरे नंबर पर है। भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Energy Consumer देश है। बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड FDI आया है। भारत ने बीते वित्तीय वर्ष में 417 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का merchandise export करके नया रिकॉर्ड बनाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले हमारे यहां कुछ सौ स्टार्ट-अप्स ही थे। लेकिन आज देश में रजिस्टर्ड स्टार्ट-अप्स की संख्या भी 70 हजार के आसपास पहुंच रही है। अभी हाल ही में भारत ने 100 यूनिकॉर्न का रिकॉर्ड भी बनाया है।

 पीएम मोदी ने कहा 2014 में हमारे देश में सिर्फ साढ़े 6 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स थे। आज इनकी संख्या 78 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। 2014 में एक GB डेटा करीब-करीब 200 रुपए का पड़ता था। आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपए रह गई है। भारत दुनिया के उन देशों में है जहां इतना सस्ता डेटा है: PM

यूपी ही 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को मूमेंटम देगा: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने Reforms से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है। One Nation-One Tax GST हो, One Nation-One Grid हो, One Nation-One Mobility Card हो, One Nation-One Ration Card हो, ये प्रयास, हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं।

उत्तर प्रदेश में भारत की पांचवें-छठवें हिस्से की आबादी रहती है यानि यूपी के एक व्यक्ति की बेहतरी, भारत के हर छठे व्यक्ति की बेहतरी होगी। मेरा विश्वास है कि यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को मूमेंटम देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

  • जून 03, 2022 (शुक्रवार)
  • 10.20 बजे आगमन लखनऊ हवाई अड्डा
  • 10.25 बजे एमआई-17 हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ हवाई अड्डे से प्रस्थान
  • 11.00 बजे एआर आईजी प्रतिष्ठान, लखनऊ (कार्यक्रम का स्थान)
  • 11:00-12:30 बजे निवेश: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी@3.0
  • सड़क मार्ग से कार्यक्रम का प्रस्थान स्थल 12.35 बजे
  • 12.40 बजे आगमन लखनऊ हेलीपैड
  • दोपहर 1.45 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पीएम मोदी कानपुर देहात के परौंख गांव जाएंगे।
  • 1:45 बजे आगमन पथरी माता मंदिर
  • 2:00-1405 बजे डॉ. बीआर अम्बेडकर भवन का दौरा
  • 2:15 बजे आगमन मिलन केंद्र पहुंचेंगे। मिलन केंद्र राष्ट्रपति कोविंद का पैतृक घर है।
  • दोपहर 3 बजे वह यूपी इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे

उत्तर प्रदेश तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमन में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रदेश में लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयोजन के पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर शिरकत करेंगे हैं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …