- मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने जियो वर्ल्ड सेंटर में शास्त्रीय नृत्य समारोह की मेजबानी की
- कौन है अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट
- कार्यक्रम में फ़िल्म, क्रिकेट, राजनीति और व्यावसायिक जगत के कई दिग्गज मौजूद रहे
Radhika Merchant: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बीते दिन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) में अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) द्वारा शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्टेज पर पहले शास्त्रीय नृत्य समारोह (Radhika Merchant Arangetram Ceremony) की मेजबानी की।
इस कार्यक्रम में फ़िल्म, क्रिकेट, राजनीति और व्यावसायिक जगत के कई दिग्गज मौजूद रहे। बीते दिन आयोजित हुए इस कार्यक्रम के चलते राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की चर्चा हर जगह जारी है। इसी के चलते आज हम आपको राधिका मर्चेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। शुरुआती तौर पर आपको बता दें कि राधिका मर्चेंट देश के जाने-माने उद्योगपति वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) की बेटी हैं।
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) और शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) की बेटी हैं तथा वह खुद शास्त्रीय नृत्य (Classical Dance) में पूर्णतयाः प्रशिक्षित हैं।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वीरेन मर्चेंट की कुल संपत्ति (Viren Merchant Net Worth) करीब ₹750 करोड़ से अधिक की है। वीरेन मर्चेंट की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare Pvt. Ltd.) कंपनी की शुरुआत 2002 में हुई थी तथा तबसे अभीतक यह मुम्बई समेत देश की जानी-मानी हेल्थकेयर दिग्गज कंपनी के रूप में कार्यरत है।
राधिका मर्चेंट ने मुंबई स्थित कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूलों के अलावा इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल में पढ़ाई की है। तत्पश्चात इन्होनें न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की। न्यूयॉर्क से ग्रेजुएट होने के बाद राधिका का झुकाव शास्त्रीय नृत्य की ओर हो गया। जिसके चलते उन्होंने गुरु भावना ठाकर के मार्गदर्शन में श्रीनिभा कला में भारतीय शास्त्रीय नृत्य सीखा, जिसकी शिक्षा पूरी होने के अवसर पर ही अम्बानी परिवार ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था।
मुकेश अंबानी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम अम्बानी परिवार के अतिरिक्त सलमान खान, ज़हीर खान, सागरिका घटगे, रणवीर सिंह, आदित्य ठाकरे, आदि तमाम सेलिब्रिटी और दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।