देश में 24 घंटे में कोरोना मामले 8 हजार के पार।
देश में 8,582 नए कोरोना मामले दर्ज।
देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 44,513।
नेशनल डेस्क: देश में लगाताक कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच पिछले 24 घंटे के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिनमें एक बार फिर कोरोना मामले 8 हजार के पार हैं।
पिछले एक दिन में कुल 8,582 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि 4 लोगों की कोरोना से मौत बताई गई है। इसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या भी 44 हजार के पार पहुंच चुकी है।
➡️ 8,582 New Cases reported in last 24 hours. pic.twitter.com/qY290wOcUY
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 12, 2022
कुल एक्टिव मामले 44 हजार के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में आए 8 हजार से ज्यादा मामलों के बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामले 44,513 तक पहुंच गई हैं। वहीं, भारत में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,32,22,017 तक पहुंच चुकी है और कोरोना से अब तक 5,24,761 लोगों की मौत हुई है। देश में दैनिक सकारात्मकता दर 2.71% है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
➡️ India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 195.07 Cr (1,95,07,08,541).
➡️ Over 3.51 Cr 1st dose vaccines administered for age group 12-14 years.https://t.co/13tPF1Hf7H pic.twitter.com/ZixS6TRVsJ
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 12, 2022
अबतक 195,07 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 195,07 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक वैक्सीन की 195 करोड़ 07 लाख 08 हजार 541 डोज़ दी जा चुकी हैं।