Breaking News

Prayagraj Violence: जावेद मोहम्मद के मकान के ध्वस्तीकरण के खिलाफ पत्नी ने HC में याचिका दाखिल, मुआवजा की मांग की

  • जावेद मोहम्मद के मकान के ध्वस्तीकरण के खिलाफ HC में याचिका दाखिल

  • परवीन फातिमा को उनके पिता ने गिफ्ट किया था मकान

  • पिटीशन में मकान दोबारा बनाने और हर्जाना देने की मांग

यूपी डेस्क: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के मकान के ध्वस्तीकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। वहीं, अधिवक्ता मंच से जुड़े वकीलों की तरफ से ध्वस्तीकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन डाली गई। ये पिटीशन चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को भेजी गई है। आरोप लगाया गया है कि अवैध तरीके से जावेद मोहम्मद की पत्नी परवीन फातिमा का मकान ध्वस्त किया गया है।

जावेद मोहम्मद की पत्नी परवीन के नाम पर है लेटर पिटीशन
अधिवक्ता मंच से जुड़े वकीलों ने बताया कि जावेद मोहम्मद के मकान के ध्वस्तीकरण को असंवैधानिक बताया है। वहीं, लेटर पिटीशन में दावा मकान जावेद मोहम्मद की पत्नी परवीन के नाम पर है। परवीन फातिमा को उनके पिता ने मकान गिफ्ट किया था। इसलिए जावेद मोहम्मद की ओनरशिप न होने के बावजूद उन्हें नोटिस दिया गया और मकान उनकी पत्नी का गिराया गया है।



दोबारा मकान बनवा कर देने की मांग की

मुस्लिम लॉ में पत्नी के मकान पर पति का हक नहीं होता। पिटीशन में मकान दोबारा बनाने और मुआवजा देने की मांग की गई। दोबारा मकान बनवा कर देने की मांग की।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …