आदित्य ठाकरे का आज अयोध्या दौरा
रामलला के दर्शन करेंगे आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे आज अयोध्या आ रहे हैं। वह महाराष्ट्र स्थित अपने घर से रवाना हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, पहले वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना होंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, आदित्य ठाकरे तीसरी बार अयोध्या का दौरा करेंगे। हालांकि, यह पहली बार है जब वे अकेले यहां पहुंच रहे हैं। इससे पहले आदित्य ठाकरे 24 नवंबर, 2018 और सात मार्च, 2020 को भी अयोध्या आ चुके हैं। हालांकि, दोनों बार उनके पिता उद्धव ठाकरे उनके साथ थे।
आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध
आदित्य ठाकरे की अयोध्या दौरे की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं हनुमानगढ़ी के मंहत राजू दास ने दौरे का विरोध करने का ऐलान शिवसेना की मुश्किलें बढ़ा दी है। राजू दास का कहना है कि वो इस दौरे का विरोध करेंगे। शिवसेना को घड़ियाली आंसू बहाने से कोई फायदा नहीं है। आदित्य ठाकरे का ये दौरा पूरी तरह से राजनीतिक है।
आदित्य ठाकरे का अयोध्या कार्यक्रम
- दोपहर 1:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे
- शाम 4:30 बजे हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना करेंगे
- शाम 5:00 बजे श्री राम जन्मभूमि में राम लला के दर्शन करेंगे
- शाम 6:00 बजे लक्ष्मण किला जाएंगे
- शाम 6:45 बजे नया घाट के आरती में शामिल होंगे
- शाम 7:30 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे