Breaking News

Agneepath Scheme Protest: अग्निपथ की आंच पहुंची तेलंगाना, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने फूंकी ट्रेन

  • अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

  • सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने बोगियों को जलाया

  • सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर करीब 20 करोड़ का हुआ नुकसान

नेशनल डेस्क: अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। वहीं, युवाओं के प्रदर्शन की आंच तेलगांना तक आ गई है। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रेनों की बोगियों को जला दिया है। साथ ही में यात्रियों पर पथराव किया है। आग बुझाने के लिए अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है।

वहीं, इस मामले पर तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है। केटीआर के नाम से जाने जाने वाले रामाराव ने ट्वीट किया, ‘‘ इस ‘अग्निवीर’ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के संकट की भयावहता को दर्शाते हैं और ये (लोगों की) आंखें खोलते हैं।’

करीब 20 करोड़ का हुआ नुकसान
सिकंदराबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने ट्रेन में आ लगा दी, जिसके बाद रेलवे जीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि, रेलवे जीएम के मुताबिक करीब 20 करोड़ का नुकसान हो गया है।

11 राज्यों में फैली हिंसा की आग
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार से उठी विरोध की चिंगारी 11 राज्यों में फैल चुकी है। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और राजस्थान के बाद अब तेलंगाना में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। यहां एक ट्रेन को आग लगा दी गई है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …