Breaking News

Bharat Bandh: देश में अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद, कुल 529 ट्रेनें रद्द

  • देश में अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक विरोध

  • आज अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान 

  • देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी

नेशनल डेस्क: देश में अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक विरोध हो रहा है। वहीं, आज अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के चलते देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश और बंगाल से लेकर बिहार तक विरोध हो रहा है। वहीं, विरोध को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यही नहीं, राजधानी दिल्ली में आने वाले रास्तों पर भीषण जाम लग गया है।

बंद के चलते कुल 529 ट्रेनें रद्द
रेल मंत्रालय ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 529 ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालांकि इस दौरान किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। वहीं दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है।

दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली RPF के सहायक सुरक्षा आयुक्त एपी जोशिया ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए चाक-चौबंध इंतजाम किए गए हैं। रेल संपत्ति की सुरक्षा और जनमानस की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को भरोसा दिलाना है कि सुरक्षा बल सजग है। हम रेल संपत्ति को बचाने के लिए सक्षम है। यहां सुबह से कोई भी ट्रेन बाधित नहीं हुई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …