दुनिया में आज मनाया जा रहा योग दिवस
प्रयागराज में भी योग दिवस खास अंदाज में मनाया
संगम नगरी में सीएम बृजेश पाठक ने योग किया
यूपी डेस्क: पूरी दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है, ऐसे में संगम नगरी प्रयागराज में भी योग दिवस खास अंदाज में मनाया गया। एक तरफ जहां प्रयागराज के संगम तट पर हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगों के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने योग किया तो वही दूसरी तरफ विदेश से आये कई सैलानी भी स्थानीय लोगों के साथ योग करते हुए नज़र आये और आज के इस दिन को बेहद खास बनाया।
आपको बता दें कि प्रयागराज के क्रियायोग आश्रम में 1992 से योग की शिक्षा लेने के लिए सैकड़ो की तादाद में हर साल विदेशी आते है। कई विदेशी ऐसे भी जिन्होंने योग को ही अपना जीवन बना लिया है और कई सालों से इसी शहर में रहकर योग के महत्व को और साझा कर रहे है। हालांकि क्रियायोग आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम महाराज की पाठशाला में हर रोज देश विदेश से आये लोगों का हुजूम उमड़ा रहता है।
प्रयागराज में हर रोज चलती है योग की अनोखी पाठशाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाला प्रयागराज शहर की अपनी एक और पहचान होती जा रही है। योग की बात हो तो आगे आने वाले समय में प्रयागराज का नाम सबकी जुबां पर आये ऐसा भी दिन जल्द ही आना वाला है क्योंकि प्रयागराज में हर रोज़ योग की अनोखी पाठशाला चलती है जिसमें भारी संख्या में विदेशी बढ़चढ़ के हिस्सा लेते है।
ये सैलानी इस पाठशाला के ज़रिये यह बताते हैं कि योग विद्या से जुड़ने के बाद उनकी ज़िंदगी में किस तरह का बदलाव आया और उन्हें इसका कितना फायदा हुआ। सैलानियों की यह टोली करीब डेढ़ घंटे तक अपनी योग साधना का प्रदर्शन करती है।
क्रिया योग करने से जीवन में आता है परिवर्तन: गुरु सत्यम महाराज
उधर, क्रिया योग आश्रम के गुरु सत्यम महाराज का कहना है कि क्रिया योग करने से जीवन में परिवर्तन आता है, अलग ऊर्जा मिलती है, आपको बीमारियों से दूर रखता है। इसलिए सभी समुदाय के लोगों को योग करना जरुरी है। शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने और कोरोना की लड़ने में क्रियायोग कारगर साबित हुआ है।
इस योग आश्रम की स्थापना 1983 में हुई थी लेकिन इस आश्रम में 1992 से कई विदेशी इस आश्रम में आते हैं और योगा सीखते हैं और कभी जब ये अपने वतन लौटते हैं तो यहां से दी गई ट्रेनिंग को अपने शहर में एक होमवर्क की तरह रोज करते हैं।
सेना के जवानों के साथ आम जनता ने किया योग
साथ ही सरस्वती घाट पर भी सेना के जवानों के साथ-साथ आम जनता ने भी योग दिवस को एक साथ मनाया। गंगा और यमुना की लहरों के किनारे योग प्रेमियों की कतारें संगम के घाट की खूबसूरती में चार चांद लगती दिखी, कार्यक्रम के बाद लोगों को संकल्प भी दिलाया गया कि वो जीवन मे योग की निरंतरता को बनाये रखेंगे । इस मौके पर प्रयागराज के अलग-अलग इलाकों में हर समुदाय के लोगों ने आज के इस महत्व को समझा।
सुबह 6:00 बजे से ही हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और एक साथ योगा के अभ्यास की शुरुआत की। 21 जून को योग दिवस मनाने की मुख्य वजह यह है कि आज का दिन सबसे लंबा होता है साथ ही साथ सूर्य भी दक्षिणायन मैं होता है ।माना जाता है कि इस दिन अगर योग किया जाए तो आपकी आयु भी लंबी होती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है।
योग से मिलती है मन को शांति
आपको बता दे देश के साथ-साथ पूरे विश्व में आज ही के दिन सभी समुदाय के लोग योग दिवस के तौर पर मनाते हैं । योग दिवस पर योग करने वाले लोगों का मानना है कि योग से मन को शांति मिलती है साथ ही साथ शरीर का विकास होने में काफी लाभदायक होता है ।निरंतर योग करने से बीमारियां भी नहीं होती इसलिए हर दिन इंसान को योग करना चाहिए।