अगर एक्स पार्टनर से ऑफिस में सामना हो जाए तो उससे निजी बाते न करें
ऑफिस में उनके साथ प्रोफेशनल ही बर्ताव करें
एक दूसरे की गलतियां निकालने या यादें ताजा करने के लिए ऑफिस सही जगह नहीं
Relationship News: अक्सर आपका पुराना प्यार या रिलेशनशिप आपके सामने आ जाता है, ऐसे में एक्स पार्टनर से मुलाकात कई लोगों की स्थिति को असहज बना देता है। एक्स को डील करना आसान काम नहीं होता। ऐसे में अगर ब्रेकअप के बाद अपने एक्स पार्टनर के साथ आपको एक ही ऑफिस में काम करना पड़ जाए तो अपनी भावनाओं और एक्स से कैसे डील करना है, इस बारे में आपको पता होना चाहिए।
अपने एक्स को सामने देखकर कई लोग अलग तरह से बर्ताव करते हैं। अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाते। ज्यादातर रिलेशनशिप किसी न किसी विवाद के कारण ब्रेकअप तक पहुंचता है। ऐसा करने से आप और आपका एक्स ऑफिस गॉसिप का हिस्सा बन जाते हैं। साथ ही हो सकता कि आपके एक्स को ये बात पसंद न आए कि आप उनकी निजी बातें ऑफिस में शेयर कर रहे हैं।
ऐसे में एक्स के लिए आपके मन में गुस्सा, नाराजगी, निराशा हो सकती है। एक्स के सामने आने पर यह सभी भावनाओं आप उनके सामने जाहिर करने लगते हैं लेकिन एक्स को देखकर सामान्य बर्ताव रखने की कोशिश करें। उन्हें खुद को प्रभावित न करने दें। ऑफिस में अपने सहकर्मियों, दोस्तों, बाॅस या किसी के सामने भी अपने रिलेशनशिप की बाते शेयर न करें। अपने किसी सहकर्मी को न बताएं कि ऑफिस में आप अपने एक्स के साथ काम करते हैं।