राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव
भगत सिंह कोश्यारी को कराया HN रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट
देर रात पाए गए थे कोरोना संक्रमित
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें HN रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
भगत सिंह कोश्यारी देर रात पाए गए थे कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए। उनकी रिपोर्ट बीती रात को आई थी। बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है।
गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के 35 विधायक बागी
महाविकास अघाड़ी के तीन दलों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के 35 विधायक बागी हो गए हैं। इन बागी विधायकों का नेतृत्व सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ही कर रहे हैं।
बता दें कि आज ही यह कयास लगाया जा रहा था कि एकनाथ शिंदे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने समय मांगा है। हालांकि राज्यपाल के ऑफिस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि किसी ने अभी तक मिलने के लिए कोई समय नहीं मांगा है। साथ ही आज किसी का भी अप्वॉइंटेमेंट नहीं है।