एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक की वीडियो वायरल
बागी विधायक “शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के लगाए नारे
मातोश्री में शिवसेना की बैठक में पहुंचे सिर्फ 12 विधायक
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए। वीडियो में बागी विधायक “शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगा रहे हैं। इन विधायकों में 35 विधायक शिवसेना के हैं तो सात विधायक निर्दलीय हैं।
मातोश्री में शिवसेना की बैठक में पहुंचे सिर्फ 12 विधायक
वही, अब मातोश्री में सीएम उद्धव की तरफ से बुलाई गई बैठक में गुरुवार को सिर्फ 12 विधायक ही पहुंच पाए। यानी आदित्य ठाकरे को मिलाकर कुल 13 विधायकों का आंकड़ा ही शिवसेना का अब उद्धव ठाकरे के पास बच गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में और भी टूट संभव हो सकती है।
देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के पोस्टर लगाए गए
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुंबई की सड़कों पर देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसको सीएम चेहरा बताया जा रहा है।
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान
इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान आया है। राउत ने कहा कि शिंदे खेमे के 21 एमएलए हमारे संपर्क में हैं। हमारे पास एमवीए की जीत साबित करने के लिए नंबर हैं। उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे। गुवाहाटी के 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ रहेंगे।