आरोपी राज मोहम्मद ने खोले कई राज
पीएफआई का सक्रिय सदस्य है राज मोहम्मद
लखनऊ सहित 6 जगहों पर बम ब्लास्ट की दी थी धमकी
यूपी: लखनऊ और उन्नाव सहित देशभर के 6 छह राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले राज मोहम्मद ने बड़ा खुलासा किया है। तमिलनाडु से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में यूपी एटीएस को पता चला है कि धमकी देने वाला शख्स राज मोहम्मद पापुलर फ्रंट आफ इंडिया का सक्रिय सदस्य है। इसके साथ ही उसने एसडीपीआइ के लिए भी काफ समय तक काम किया है। उसके मोबाइल फोन का डेटा एक्सट्रैक्ट करने पर धमकी भेजने वाला वॉयस मेसेज भी हाथ लगा है। सात दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान राज ने बताया कि उसने देश में चल रहे मस्जिदों के विवाद को लेकर बम धमाकों की धमकी दी थी।
इस पूरे मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज मोहम्मद से यूपी एटीएस और मड़ियांव पुलिस ने 14 जून से लेकर 20 जून तक पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अलग-अलग पूछताछ की थी। सात दिनों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद राज मोहम्मद वापस गोसाईंगंज जिला जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एटीएस के इनपुट पर तमिलनाडु पुलिस ने एटीएस की एक टीम के साथ राज मोहम्मद नाम के युवक को तमिलनाडु से पकड़ा था। इसने उत्तर प्रदेश के लखनऊ तथा उन्नाव के साथ कर्नाटक में चार जगह पर आरएसएस के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वॉट्सऐप ग्रुप पर मिली इस धमकी के बाद लखनऊ की मडियाव कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद लखनऊ की पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी जांच पड़ताल में जुट गईं। राज मोहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकुदी से पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें:World Health Network का ऐलान मंकीपॉक्स महामारी घोषित