पीएम मोदी का जर्मनी और यूएई दौरा
25 जून देर रात जर्मनी के लिए निकलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
जी-7 शिखर सम्मेलन शामिल होंगे पीएम मोदी
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून से 28 जून के बीच जर्मनी और यूएई के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का यह दो देशों का दौरा कुल तीन दिन के लिए निर्धारित हुआ है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर आज रात को जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के दौरे पर जाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें :-
इस संबंध में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 25 जून देर रात जर्मनी के लिए निकलेंगे। वहां वे G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपने दौरे के दौरान एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे।
शिखर सम्मेलन के बाद UAE के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
जर्मनी में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी अगले दिन संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगे जहां वह यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। साथ में ही यूएई के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के नए शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को मुबारकबाद देंगे।