वर्ष 2009 में दर्ज हुआ था मुकदमा
पहले भी हुए थे कोर्ट में पेश
एविडेंस के लिए 6 जुलाई की तारीख
उत्तर प्रदेश: भाजपा के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले पूर्व विधायक संगीत सोम 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान शहीद बचन सिंह चौक के निकट जाम लगाने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करने का मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उस दौरान संगीत सोम समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी थे। मुजफ्फरनगर स्थित न्यायालय में एक मामले की पेशी पर पहुँचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने महाराष्ट्र की राजनीती में चल रही उथल पुथल पर बड़ा बयान देते हुए कहा है की करनी का फल भुगतना तो पड़ता ही है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का किया एलान, शिवपाल और आजम ने बैठक से बनाई दूरी
आपको बता दे वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान सरधना के पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मालवीय चौक पर रास्ता जाम करने और आचार संहिता उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय वह सपा उम्मीदवार के तौर पर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें उनके निजी सुरक्षाकर्मियों को भी आरोपित बनाया गया था। काफी समय से कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनके गैर जमानती वारंट जारी हुए थे
पूर्व विधायक संगीत सोम की कोर्ट में पेशी को लेकर उनके अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि 2009 में संगीत सिंह सोम समाजवादी पार्टी से एमपी के कैंडिडेट थे। उस समय प्रचार के दौरान शहीद बचन सिंह वाले चौराहे पर पुलिस के साथ कहा सुनी का मुकदमा दर्ज हुआ था। आज इस मुकदमे चार्ज फ्रेम हुआ है। एविडेंस के लिए 6 जुलाई की तारीख लगी है।
यह भी पढ़ें: जमीन हस्तांतरण घोटाले मामले में एक और अधिकारी पर गिरी उपराज्यपाल की गाज, निलंबित करने की भेजी सिफारिश