नवाबगंज थाने में तैनात दारोगा की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
मामले की जांच में जुटी पुलिस विभाग
प्रयागराज: प्रयागराज में नवाबगंज थाने में तैनात दारोगा अतुल कुमार सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौक पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी उनकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल अभी यह रहस्य बना हुआ है कि दरोगा की मौत कैसे हुई है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी, पुणे में शिंदे समर्थक विधायक के ऑफिस में शिवसैनिकों ने किया तोड़फोड़
चंदौली जिले के रहने वाले अतुल सिंह पुलिस विभाग में दारोगा थे। इन दिनों उनकी तैनाती प्रयागराज के गंगापार इलाके में नवाबगंज थाने में बतौर उप निरीक्षक तैनाती थी। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज चौराहे पर अतुल सिंह किराए के मकान पर रहते थे। जहां मकान के बाथरूम में उनका शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। बाथरूम में बाल्टी और मग रखा था। उसके पास उनकी चप्पलें भी पड़ी थीं। बाथरूम में अंडरबियर में उनका मृत शरीर पाया गया है। फिलहाल मृतक दारोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। फोरेंसिक जांच टीम मौके का मुआयना कर रही है।
यह भी पढ़ें: अग्निपथ के विरोध में युवाओं के साथ आया संयुक्त किसान मोर्चा, शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की अपील