व्लादिमीर पुतिन की बगैर शर्ट पहने घुड़सवारी करते की तस्वीर वायरल
बोरिस जॉनसन व ट्रुडो ने उड़ाया व्लादिमीर पुतिन का मजाक
जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे विश्व के कुछ नेता
इंटरनेशनल डेस्क: जर्मनी में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे विश्व के कुछ नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हंसी उड़ाई है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और कनाड़ा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने पुतिन का मखौल उड़ाया है। उन्होंने ये इसलिए किया क्योंकि हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वे बगैर शर्ट पहने घुड़सवारी करते नजर आए हैं।
G7 leaders mock Russian President Putin over shirtless, bare-chested horse-riding picture
Read @ANI Story | https://t.co/GEyjFRXjg0
#VladimirPutin #G7Summit #BorisJohnson #JustinTrudeau pic.twitter.com/GP8wwW0vtV— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन और ट्रूडो को पुतिन के फोटोशूट के बारे में मजाक करते हुए वीडियो में सुना जा सकता है। इसमें वह कह रहे हैं कि क्या ‘जैकेट ऑन? जैकेट ऑफ? क्या हम भी अपने कपड़े उतार दें?’ जॉनसन टेबल के आसपास बैठे अन्य नेताओं से कहते हैं कि हमें दिखाना होगा कि हम सब पुतिन से ज्यादा ताकतवर हैं।
तभी ट्रूडो चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘हम खुले बदन में घुड़सवारी का प्रदर्शन करने जा रहे हैं।’ इस पर जॉनसन कहते हैं, ‘तुम वहां जाओ! तुम वहां जाओ! हमें उन्हें हमारे पेक्स दिखाना पड़ेंगे।’ बाद में इन नेताओं की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें उन्होंने अपनी जैकेट उतार रखी थी।