अमेरिका के टेक्सास प्रांत के सैन एंटोनियों शहर में बड़ा हादसा
एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में 46 प्रवासी मृत मिले
मृतकों की राष्ट्रीयता अभी तक नहीं चला पता
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के टेक्सास प्रांत के सैन एंटोनियों शहर में बड़ा हादसा हुआ। एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में 46 प्रवासी मृत मिले हैं। अमेरिकी मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है।
US: Death toll of migrants inside tractor-trailer in San Antonio rises to 46, 16 hospitalized
Read @ANI Story: https://t.co/ASXnC0Fk4i#migrants #SanAntanio #TonyAbbot pic.twitter.com/aeSKClF0x9
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2022
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शवों से भरा यह वाहन सैन एंटोनियो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के पास पाया गया। सैन एंटोनियो पुलिस ने अभी इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सैन एंटोनियो में मैक्सिकन जनरल वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि महावाणिज्य दूत रूबेन मिनुट्टी मौके पर रवाना हो गए हैं।
मृतकों की राष्ट्रीयता अभी तक नहीं चला पता
मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा है कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता अभी पता नहीं चली है। एब्रार्ड ने ट्वीट किया,’टेक्सास में त्रासदी। प्रवासियों की मौत बंद ट्रेलर में दम घुटने से होने की आशंका है। मैक्सिको के वाणिज्य दूत घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना।’