उदयपुर के नृशंस हत्या का मामला गरमाता
जघन्य वारदात को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू
कई दिग्गज नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया
नेशनल डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में एक 8 साल के बच्चे के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उसके पिता की नृशंस कर देने का मामला गरमाता जा रहा है। पेशे से टेलर मृतक कन्हैयालाल तेली की हत्या के बाद नाराज लोग सड़क पर उतर गए हैं। वहीं, इस जघन्य वारदात को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। एक-एक कर नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है।
उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने उदयपुर हिंसा पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
घटना बहुत बड़ी है, जघन्य है, मैंने कल भी कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है। और हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है कल रात से ही, जयपुर पहुंचते ही लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। pic.twitter.com/JsUKYEeqZ9
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2022
उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है।
क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा। टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही।
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) June 28, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उदयपुर हत्याकांड के लिए अशोक गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है। क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा। टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही।
ये दरिन्दे है इनको फाँसी दो।
राजस्थान सरकार जागो। pic.twitter.com/pVy2dejIPD— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 28, 2022
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस नृशंष हत्या की निंदा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये दरिन्दे हैं, इनको फांसी दो, राजस्थान सरकार जागो।
उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। 2/3
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 28, 2022
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी उदयपुर हत्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में दोषियों के खिलाफ सरकार से एक्शन लेने की मांग की है।