आगरा में हुए उपद्रव का मास्टरमाइंड सेना का जवान
पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
इंकलाब जिंदाबाद ग्रुप से करता था हिंसा फैलाने की अपील
यूपी न्यूज: अग्निपथ योजना के विरोध में आगरा में हुए उपद्रव का मास्टरमाइंड पंजाब की 25 राजपूत रेजीमेंट में तैनात लांस नायक गुमान सिंह निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुमान सिंह मूल रूप से करौली राजस्थान का रहने वाला है और वर्तमान में 25 राजपूत रेजीमेंट फाजिल्का पंजाब में तैनात है।
ये था कारण
एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी लांस नायक गुमान सिंह का भाई फौज में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। नई योजना आने के बाद गुमान सिंह को लगा कि उसका भाई अब फौज में भर्ती नहीं हो पाएगा। इसी वजह से गुमान सिंह ने यह सारा खेला रचा और आगरा समेत देश के 4 राज्यों में बवाल करवा दिया।
पुलिस ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। मलपुरा में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस अब तक 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । मुकदमे में 40 से ज्यादा अज्ञात लोग भी शामिल हैं । पुलिस बाकी बचे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
आरोपी इंकलाब जिंदाबाद ग्रुप से करता था हिंसा फैलाने की अपील
आरोपी गुमान सिंह इंकलाब जिंदाबाद व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन भी है। इंकलाब जिंदाबाद ग्रुप में ही देश के अलग-अलग राज्यों में हिंसा फैलाने की अपील की गई थी। भड़काऊ और आपत्तिजनक मैसेज डाले गए थे। ग्रुप में सबसे ज्यादा आपत्तिजनक टिप्पणी लांस नायक गुमान सिंह के द्वारा की जाती थी। 18 जून को मालपुरा में उपद्रव के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। पथराव कर सरकारी जीप तोड़ दी थी।