वाराणसी दौरे पर शिवपाल यादव
परिवार संग बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया अवलोकन
वाराणसी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपरिवार वाराणासी पहुंचकर काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। यहां बाबा काशी विश्वनाथ का पंचामृत जलाभिषेक कर के दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नवनिर्मित दिव्य नव्य भवन का अवलोकन भी किया। मन्दिर प्रशासन की तरफ से शिवपाल सिंह यादव को अंगवस्त्रम रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया।
यह भी पढ़ें: अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती, हिरासत में कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल और ओम प्रकाश राजभर
अपने निजी दौरे पर काशी पहुंचे शिवपाल सिंह यादव के आने की सूचना पर उनके समर्थक उनसे मिलने गेट नम्बर 4 पर पहुंच गए। धाम के गेट नंबर चार पर शिवपाल यादव ने समर्थकों से मुलाकात की। शिवपाल यादव ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने ट्वीट किया कि आज सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रीविश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पावन नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण हेतु कामना की।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान भी कई नेताओं ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए थे। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने वाराणसी पहुंचकर बाबा के दर पर मत्था टेका था। शिवपाल यादव ने भी यहां शनिवार को पहुंचने के बाद मत्था टेका। उन्होंने ज्योतिर्लिंग का पंचामृत से अभिषेक किया और सभी के कल्याण की कामना की। इसी के साथ वहां पर पहुंचे हुए कुछ समर्थकों से मुलाकात की भी की। शिवपाल यादव के साथ में इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहें। सभी ने वहां पर मत्था टेकने के साथ ही पूजा अर्चना भी की।
यह भी पढ़ें: “कन्हैयालाल पार्ट-2”… अब अमरावती में दवा व्यापारी का रेता गला, नूपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट