- संगम घाट पर शराब पीने का वीडियो वायरल
- अरैल घाट पर चल रही थी सिगरेट और शराब
- नशेड़ियों का अड्डा बने रहे आस्था के केंद्र
प्रयागराज- पहले हरकी पौड़ी पर हुक्का पार्टी फिर सरयू घाट पर कपल की वीडियों वायरल इसके बाद उसी घाट पर बाइक स्टंट और अब प्रयागराज के संगम घाट पर शराब पार्टी, आखिर ये चल क्या रहा है ? दरअसल, प्रयागराज में संगम किनारे अरैल घाट पर शर्मनाक नज़ारा देखने को मिला, जहां दो अधेड़ संगम में डुबकी लगाने के बाद घाट पर ही बाइक की सीट पर पैग बनाने लगे. इसके बाद दोनों अधेड़ों ने सिगरेट भी सुलगा ली और सनातन आस्था के बड़े केंद्र का मजाक बनाने लगे.
इस बीच अरैल घाट पर मौजूद तीर्थ पुरोहितों में से किसी ने शराबियों का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाते समय तीर्थपुरोहित आपस में बात कर रहे हैं, वीडियो में एक तीर्थपुरोहित कहता है, ‘ देखिए दारू पियत हैं, जय मां गंगे हर हर गंगे, गाड़ी का नंबर भी देख लीजिए, सभी से निवेदन है ऐसे लोगों को शासन प्रशासन हाई लाइट करें.
संगम तट पर शराबखोरी को लेकर तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराज़गी है. घाट पर मौजूद तीर्थपुरोहित कहते हैं कि ये घाट पूरी तरह से नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. शाम ढलते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है और पुलिस इस घाट की तरफ से आंखें मूंदे रहती है.
दरअसल पुलिस शिकायत या किसी बड़ी घटना का इंतज़ार करती है और जब ऐसा कुछ हो जाता है, तभी वो जांच की जहमत उठाती है. हैरानी की बात है कि, एक तरफ तो कृष्ण जन्मभूमि की तर्ज पर संगम क्षेत्र को मांस-मदिरा से मुक्त करने की मांग की जा रही है, तो दूसरी तरफ गंगा में डुबकी लगाकर शराबी बदन सूखने से पहले घाट पर बोतल खोलते दिख रहे हैं.
बार बार वायरल हो रही घाट की वीडियो ये बताने के ले काफी हैं कि, आस्था के केंद्र को किस हद तक मजाक बनाया जा रहा है… क्या गंगा घाटों में और गोवा में लोगों ने फर्क समझना बंद कर दिया है?
प्रयागराज से सैयद आकिब रज़ा की रिपोर्ट