जस्टिस पाडिया की बेंच न बैठने से टली सुनवाई
अब अगले हफ्ते में हो सकती है मामले की सुनवाई
वाराणसी कोर्ट में 31 साल पहले दाखिल हुआ था केस
प्रयागराज: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में आज यानी 6 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है। दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी है। जिस पर आज सुबह 10 बजे कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश प्रकाश पाडिया की बेंच न बैठने से सुनवाई टल गई है। अब अगले हफ्ते इस मामले में सुनवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें: संगम के घाट को नशेड़ियों ने बनाया अड्डा ! जाम के साथ सिगरेट फूंकने का वीडियो वायरल
दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी कोर्ट के ASI सर्वेक्षण आदेश को चुनौती दी गई थी, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट को यह तय करना है कि 1991 में वाराणसी डिस्ट्रिक कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हो सकती है या नहीं। इधर, ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी केस में सुनवाई सोमवार को की गई। इसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से अपनी दलीलें दी गईं। कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख 12 जुलाई तय की है। कोर्ट की कार्यवाही से जुड़े लोगों का कहना है कि संभावना है कि उस दिन कोर्ट की ओर से कोई बड़ा फैसला आ जाएगा।
आपको बता दें कि 20 मई को हुई पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर ली थी। स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अपना पक्ष रखा था, जिसके बाद यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने अपनी दलीलें पेश की थीं। अब इस मामले में आगे की सुनवाई में मुस्लिम पक्षकार अपनी बहस जारी रखेंगे, जबकि मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी होने के बाद इस मामले में यूपी सरकार भी अपना पक्ष रखेगी। ज्ञानवापी विवाद को लेकर कुल 5 याचिकाएं मस्जिद इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल हैं। इन याचिकाओं पर जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है। फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश से 31 जुलाई तक विवादित परिसर के सर्वे पर रोक लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा, सीएम योगी ने 108 फीट उंची बजरंगबली की प्रतिमा का किया शिलान्यास