राजभर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
‘समाजवादी पार्टी से हमारा कोई विवाद नहीं है’
12 जुलाई को लखनऊ में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
मऊ: सपा-सुभासपा गठबंधन में पड़ी दरार और सपा मुखिया की अनदेखी के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ मऊ में समीक्षा बैठक की और दिशा निर्देश दिए। वहीं इस दौरान सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने हमारी पार्टी को ना ही फोन किया और ना ही बुलाया। हमारे पार्टी के विधायक लखनऊ में उनके फोन का इंतजार करते रहे। वहीं गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, हमारा गठबंधन सपा से है, लेकिन अब अखिलेश यादव को विचार करना है कि वो ये गठबंधन रखेंगे या नहीं रखेंगे।
यह भी पढ़ें: खनन अधिकारियों को सीएम योगी के सख्त निर्देश, कालाबाजारी करने वालों पर हो कार्रवाई
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम बसपा-कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गए है। इसलिए सभी को हमारी ताकत का एहसास होना चाहिए। कार्यकर्ताओं को भी जमीन से जुड़ा रहना चाहिए। वहीं इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि धरातल पर बीजेपी काम कर रही है और उसके बाद अगर कोई काम कर रहा है तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ही धरातल पर काम कर रही है। आज मीडिया में भाजपा के बाद किसी और पार्टी की चर्चा होती है तो वह हमारी पार्टी है।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान राजभर ने कहा कि 12 जुलाई को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान ऐलान करेंगे कि हम राष्ट्रपति चुनाव में किसको वोट करेंगे। 11 जुलाई को कमेटी की बैठक कर चुनाव में किसे वोट करना है इसका फैसला लिया जाएगा। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम लोग गठबंधन में है और रहेंगे। अखिलेश जी चाहे तो हम लोगों को निकाल सकते है ये पूरी तरह से उनकी मर्जी है, लेकिन हम लोगों के तरफ से कोई विवाद नहीं है।
यह भी पढ़ें: Shinzo Abe Death : इस देसी कट्टे से की गई पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या