भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शनिवार को उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला था
सोमैया की टिप्पणी के बाद पैदा हुआ विवाद
एनसीपी के साथ मिले हुए हैं संजय राउत
Maharashtra crisis: भाजपा नेताओं की ओर से अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनके परिजनों के खिलाफ सीधा हमला नहीं बोला जाएगा। दरअसल, शिंदे गुट और भाजपा नेताओं की बैठक में पहले ही उद्धव ठाकरे के खिलाफ हमले से परहेज करने का फैसला किया गया था। भाजपा नेता किरीट सोमैया की उद्धव ठाकरे पर माफिया सीएम वाली टिप्पणी शिंदे गुट को काफी नागवार गुजरी थी
शिंदे गुट के विधायक और प्रवक्ता दीपक केसरकर का कहना है कि भाजपा नेता अब उद्धव ठाकरे और उनके परिजनों के खिलाफ टिप्पणियों से दूर रहेंगे।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को माफिया सीएम तक बता डाला था। भाजपा नेता की इस टिप्पणी के बाद खासा विवाद पैदा हो गया था और शिंदे गुट ने इस टिप्पणी पर गहरी आपत्ति जताई थी। सोमैया की इस टिप्पणी के बाद दीपक केसरकर और शिंदे गुट के एक और विधायक संजय गायकवाड़ ने उद्धव ठाकरे और उनके परिजनों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी पर आपत्ति जताने के साथ भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी।
शिंदे गुट ने की फडणवीस से चर्चा
शिंदे गुट के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा विधायकों और हमारे गुट के विधायकों की बैठक के दौरान फैसला किया गया था कि उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। किरीट सोमैया की टिप्पणी के बाद हमने इस बाबत डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी चर्चा की थी। फडणवीस ने भी इस बात को स्वीकार किया कि बैठक के दौरान ठाकरे परिवार के खिलाफ नकारात्मक बातें न कहने का फैसला हुआ था। इसी कारण भाजपा नेताओं ने अब भविष्य में ठाकरे परिवार के खिलाफ कोई टिप्पणी न करने की बात कही है।
चुनाव निशान को लेकर होगा घमासान
सियासी जानकारों का कहना है कि शिवसेना में बड़ी टूट के बावजूद शिंदे गुट मातोश्री पर सीधे हमले से परहेज कर रहा है। इस गुट की कोशिश ज्यादा से ज्यादा शिवसैनिकों का समर्थन हासिल करना है। विधायकों में टूट के बाद कई नगर निगमों के पार्षदों में भी एक बड़ी टूट हुई है। शिंदे गुट को शिवसैनिकों का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में यह गुट उद्धव ठाकरे पर हमले करके शिवसेना के कार्यकर्ताओं को नाराज नहीं करना चाहता।