आज दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन ने दी बधाई
भारत समेत कई देशों के नेताओं ने दी बधाइयां
नेशनल डेस्क: आज दुनियाभर में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भारत समेत कई देशों के नेता बधाइयां भी दे रहे हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी बकरीद की शुभकामाएं दी है।
Eid Mubarak! Greetings on Eid-ul-Adha. May this festival inspire us to work towards furthering the spirit of collective well-being and prosperity for the good of humankind.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2022
बकरीद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश देते हुए कहा- ईद मुबारक! बधाई. यह त्योहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।
Eid Mubarak! May the auspicious occasion of #EidAlAdha usher in the spirit of togetherness and bring peace, prosperity and happiness for all. pic.twitter.com/qYevnKkwxN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बकरीद की मुबारकबाद दी. राहुल ने ट्वीट किया- ईद मुबारक! ये पावन अवसर सभी के लिए एकता की भावना लेकर आए और सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।
To all those across the United States and around the world celebrating Eid al-Adha, Jill and I wish you and your loved ones a joyous holiday filled with community, celebration, compassion, and service.
Eid Mubarak and Hajj Mabroor! pic.twitter.com/dKWkWFAD9n
— President Biden (@POTUS) July 9, 2022
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संदेश में समुदाय, उत्सव, करुणा और सेवा से भरे सुखद अवकाश की कामना करते हुए ट्विटर पर “ईद मुबारक और हज मबरूर” लिखा। उन्होंने मुस्लिमों को हज यात्रा की शुभकामनाएं भी दी हैं।
इन दोनों के नेताओं ने भी दी बधाई
- ब्रिटेन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बधाई देते हुए कहा- बकरीद मुबारक, देश में रह रहे सभी मुस्लिमों के साथ साथ दुनिया भर के मुस्लिमों को बकरीद की बहुत बहुत बधाई।
- ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा- आज 6 लाख से अधिक मुसलमान देश के समृद्ध मोज़ेक का एक अभिन्न अंग हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार में तीन मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई लोगों के साथ सेवा करने पर गर्व है।
- कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान में कहा- यह अवसर “प्रार्थना, साझा करने, बलिदान और करुणा का क्षण” है।