भारत को तीसरे टी20 मैच में मिली हार
17 रनों से करना पड़ा हार का सामना
टीम इंडिया का तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा
खेल डेस्कः भारत को नॉटिंघम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़ा। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम नहीं जीत सकी, लेकिन टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
इंग्लैंड की पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इस दौरान डेविड मलान ने 77 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्के लगाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 4 छक्के जड़े। हैरी ब्रूक 19 रन और क्रिस जॉर्डन 11 रन बनाकर आउट हुए. जेसन रॉय ने 27 रनों का योगदान दिया।
भारत की पारी
इंग्लैंड ने आखिरी मैच में 216 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम 20 ओर में 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार ने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए। इसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। श्रेयस अय्यर (28) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नहीं दे सका। पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. वे 6 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित शर्मा भी 11 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत एक रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 3 गेंदों में एक छक्के की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई 2 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी।
भारत के लिए हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। हर्षल ने 4 ओवरों में 35 रन दिए. जबकि रवि ने 4 ओवरों में 30 रन दिए। आवेश खान ने 4 ओवरों में 43 रन देकर एक विकेट लिया। उमरान मलिक काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 56 रन दिए।