यूपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश प्रकृति, संस्कृति और रोमांच का संगम बनता जा रहा है। इससे संबंधित आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि छुट्टियों पर आने वाले 35 फीसदी पर्यटकों के इको-हॉलिडे बुक करने की संभावना अधिक होती है। इससे ग्लोबल इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन, सिंचाई, वन, आयुष और ग्रामीण विकास आदि विभागों को मिलकर प्रयास करना होगा. इसके लिए प्रदेश में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया जाए। संबंधित विभागों के मंत्रियों, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, महानिदेशक और निदेशक के साथ-साथ विशेषज्ञों को भी बोर्ड में जगह दी जानी चाहिए. पर्यटन विभाग को नोडल विभाग बनाया जाए। भारतीय वन सेवा के एक योग्य अधिकारी को भी बोर्ड में जगह दी जानी चाहिए। बोर्ड गठन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए।